मेडिकल कॉलेज के लिए नहीं मिल रहे डॉक्टर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के संचालन में अब नई अड़चन आ गई है। बीते दिनों दो चरणों में हुई साक्षात्कार की प्रक्रिया में संचालन के लिए अल्मोड़ा आने से डॉक्टरों ने पूरी तरह परहेज किया। करीब 81 पदों के लिए कोई भी डॉक्टर नहीं आया। इससे एक बार फिर मेडिकल के मेडिकल कॉलेज के संचालन में अड़चन आ गई है। वर्ष 2012 में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। लेकिन अब तक मेडिकल कॉलेज का काम पूरा नहीं हो पाया। करीब 327 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य के लिए 162 करोड़ की रकम मिल चुकी है, लेकिन अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया। अब बीते दिनों मेडिकल कॉलेज के लिए हुए साक्षात्कार में डॉक्टर साक्षात्कार को नहीं पहुंचे। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरजी नौटियाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में संकाय अध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए दो बार साक्षात्कार की प्रक्रिया हो चुकी है। इसमें अधिकांश पदों पर मानक के अनुसार डॉक्टर नहीं मिल पाये।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts