सुषमा ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा सुधार पर की चर्चा

न्यूयार्क। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जी-4 देशों के विदेश मंत्रियों के साथ बुधवार को यहां एक बैठक की और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा सुधारों पर प्रगति को लेकर चर्चा की।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने अपने ट्वीट में कहा कि श्रीमती स्वराज ने जापान, जर्मनी और ब्राजील के विदेश मंत्रियों के साथ बैठक में संयुक्त राष्ट्र सुुरक्षा परिषद की स्थायी और गैर-स्थायी श्रेणी की सदस्यता के विस्तार तथा सुरक्षा सुधारों में प्रगति को लेकर चर्चा की। कुमार ने ट्वीट किया , सामान्य हितों के लिए दृढ़ता हमारा संकल्प है। श्रीमती स्वराज एवंं अन्य विश्व नेता वार्षिक संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने के लिए इन दिनों न्यूयार्क में हैं। सभी की निगाहें 29 सितम्बर को होने वाली संयुक्त राष्ट्र की आम बहस पर टिकी है , जब श्रीमती स्वराज अपना भाषण देंगी। भारतीय विदेश मंत्री के भाषण को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है , क्योंकि भारत ने पाकिस्तान के साथ विदेश मंत्री स्तरीय बैठक अविश्वास के माहौल और सीमापार से संघर्षविराम के उल्लंघन के परिप्रेक्ष्य में रद्द कर दी है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts