फिनलैंड में परमाणु ऊर्जा संयंत्र बनाने के लिए शीघ्र मिलेगा लाइसेंस

मास्को। रूसी सरकारी परमाणु ऊर्जा कंपनी रोसाटोम और इसके साझेदारों को फिनलैंड में अगले वर्ष हनहिकिवी-1 परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) बनाने के लिए जल्द ही लाइसेंस प्राप्त हो सकता है।रूसी प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव की 26 सितंबर को फिनलैंड की यात्रा के मद्देनजर कहा जा रहा है कि हनहिकिवी-1 एनपीपी स्थापित करने की परियोजना अब लाइसेंस प्राप्त करने के चरण में है। संयंत्र निर्माण के लिए लाइसेंस ठेकेदार और एनपीपी ऑपरेटर फेन्नोवोईमा द्वारा प्राप्त किया जा रहा है।रूसी संवाद समिति टीएएसएस की रिपोर्ट के अनुसार रोसाटोम के विदेशों में एनपीपी परियोजनाओं का प्रबंधन करने वाली कंपनी, रूसाटोम एनर्जी इंटरनेशनल, ने कहा कि उसे 2018 में लाइसेंस प्राप्त करने की उम्मीद है, हालांकि उसके फिनलैंड के सहयोगियों ने स्पष्ट किया है कि लाइसेंस 2019 से पहले मिलने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार संयंत्र की क्षमता 1200 मेगवाट होगी और इसे 2024 चालू करने की योजना है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts