जापान में मूसलाधार बारिश का कहर, हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया

टोक्यो। जापान के यामागाता प्रांत में मूसलाधार बारिश की वजह से सोमवार को हजारों लोगों को हटाकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ व बाढ़ आ गई जिसमें कुछ घर डूब गए हैं।यामागाता में मुख्य मोगी नदी के अपने किनारों को पार कर जाने के डर के बीच लोगों को आसपास की जगह से हटाने के आदेश दिए गए।घरों से हटाए गए लोगों ने सार्वजनिक इमारतों व स्कूलों में शरण ली है। तोहोकू इलेक्ट्रिक पॉवर कंपनी ने कहा कि करीब 5,000 घरों में रविवार से बिजली नहीं है और शिन्कानसेन बुलेट ट्रेन सेवाओं सहित परिवहन सेवाएं बुरी तरह बाधित हुई हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment