गुटेरेस ने इंडोनेशिया भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इंडोनेशिया के लंबोक द्वीप में आए भूकंप में मारे गए व घायल लोगों और इससे हुए नुक्सान के प्रति संवेदना जताई है। संयुक्त राष्ट्र के उपप्रवक्ता फरहान हक के माध्यम से सोमवार को एक बयान में गुटेरस ने पीडि़तों के परिवारों और इंडोनेशियाई सरकार और लोगों के प्रति अपनी संवेदना जताई और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकता पडऩे पर संयुक्त राष्ट्र बचाव और राहत कार्यों में मदद करने के लिए तैयार है। बता दें कि रविवार को रिएक्टर पैमाने पर 7.0 तीव्रता भूकंप का आया था जिसका केंद्र लंबोक तिमूर जिले से करीब 18 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में जमीन से 15 किलोमीटर गहराई में था। इस भूकंप में करीब 100 लोग मारे गए, जबकि 200 से ज्यादा घायल हुए।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment