संजू के नए पोस्टर में मान्यता दत्त के रूप में दीया मिर्जा

फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी। 
संजू बॉलिवुड की एक ऐसी फिल्म नजऱ आ रही है, जिसे लेकर ऑडियंस पहले से ही काफी उत्साहित नजऱ आ रहे हैं। समय-समय पर मेकर्स इस फिल्म का नया पोस्टर लॉन्च कर रहे हैं, जिसमें उनके एक-एक किरदार का स्पष्ट झलक नजऱ आती है। अब इस फिल्म का एक और नया पोस्टर लॉन्च किया गया है। संजू के इस नए पोस्टर में दीया मिर्जा नजऱ आ रही हैं, जो फिल्म में संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त की भूमिका में नजऱ आनेवाली हैं। पोस्टर में दीया काफी खूबसूरत नजऱ आ रही हैं। हर पोस्टर थीम की तरह ही इस पोस्टर के बैकग्राउंड में रणबीर कपूर की तस्वीर है, जो संजय दत्त की भूमिका में हैं। कुल मिलाकर यह राजकुमार हिरानी की फिल्म नजऱ आ रही है, जिसने ऐक्टर की लाइफ को हर छोटे-बड़े हिस्से को बखूबी पर्दे पर उतारने की तैयारी कर ली है। राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित बायॉपिक में रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment