पीएम मोदी आज से दो दिन के चीन दौरे पर

शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) सदस्यों में चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान, कजाखस्तान, किर्गिजस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।

बीजिंग। चीन में आज दो दिवसीय शंघाई सहयोग संगठन की शुरुआत हो रही है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्ण सदस्य के तौर पर समूह की पहली बैठक में संबोधित करेंगे।43 दिनों में पीएम मोदी और शी जिनपिंग की यह दूसरी मुलाकात होगी। इस दौरे पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।भारत के अलाव पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी इस कार्यक्रम में पूर्ण सदस्य के रूप में हिस्सा लेने वाला है। इस सम्मेलन में ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के भी सम्मेलन में शरीक होंगे। हसने रूहानी भारत, रूस, चीन और अन्य मध्य एशियाई देशों को ईरान परमाणु समझौता पर चर्चा करने का एक मौका देगा। बता दें, पिछले साल ही भारत एससीओ का सदस्य बना। भारत साल 2005 से एससीओ का पर्यवेक्षक था। भारत के साथ-साथ पाकिस्तान को भी पिछले साल एससीओ की सदस्यता दी गई थी।पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘9 और 10 जून को मैं किंगदाओ, चीन में रहूंगा और यहां पर सालाना एससीओ सम्‍मेलन में हिस्‍सा लूंगा। बतौर पूर्ण सदस्‍य भारत पहली बार इस सम्‍मेलन में शामिल हो रहा है। मैं यहां पर एससीओ देशों के नेताओं से बातचीत करुंगा और कई मुद्दों पर चर्चा करुंगा।’ चीन में भारत के राजदूत गौतम बंबावले के मुताबिक, “मोदी, शी जिनपिंग समेत कई नेताओं से मुलाकात करेंगे।” “इस बार की समिट में मुख्य मुद्दे सुरक्षा सहयोग, आतंकवाद, आर्थिक विकास के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान होगा।”

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment