लखनऊ। प्रदेश के 05 जनपदों यथा फैजाबाद, बस्ती, बहराइच, फिरोजाबाद एवं शाहजहांपुर के जिला चिकित्सालयों को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल कालेज के रूप में स्थापित किया जा रहा है। पांचों संस्थानों में अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध होगी तथा प्रत्येक मेडिकल कालेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की 100 सीटें उपलब्ध होंगी। इन पांचों संस्थानों से बहराइच, बस्ती, फैजाबाद, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर तथा आस-पास के जिले के लोग भी लाभान्वित होंगे।जिनमें शैक्षणिक सत्र 2019-20 से एमबीबीएस पाठ्यक्रम भी संचालित हो जाएगा। प्रदेश सरकार केंद्र सरकार की योजना इस्टैब्लिमेंट आफ न्यू मेडिकल कालेज अटैच विद एक्सिटिंग डिस्ट्रिक/रेफरल हास्पिटल के अन्तर्गत ऐसे जिला चिकित्सालय, जहां 200 या उससे अधिक बेड विद्यमान हैं, को इस योजना के अन्तर्गत उच्चीकृत कर मेडिकल कालेज के रूप में स्थापित करेगी। इन पांचों जिलों में मेडिकल कालेज बनने से प्रदेश में जहां एमबीबीएस की 500 सीटें बढ़ जाएंगी, वहीं 2500 शैय्यायें बढ़ जायेगी।