4 जून को सहयाद्रि गेस्ट हाउस में आयोजित होने वाली इस पार्टी में इस्लामिक देशों के राजनयिकों के अलावा मुस्लिम समुदाय के प्रतिष्ठित लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।
मुंबई। राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) रमजान के मौके पर मुंबई में इफ्तार पार्टी आयोजित करने जा रहा है। 4 जून को सहयाद्रि गेस्ट हाउस में आयोजित होने वाली इस पार्टी में इस्लामिक देशों के राजनयिकों के अलावा मुस्लिम समुदाय के प्रतिष्ठित लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। ऐसा पहली बार है कि आरएसएस की तरफ से मुंबई में कोई इफ्तार पार्टी रखी जा रही है।एमआरएम के राष्ट्रीय संयोजक विराग पचपोरे का कहना है, ’30 देशों के राजनयिकों के अलावा मुस्लिम समुदाय से जुड़े 200 प्रतिष्ठित लोगों को इस इफ्तार पार्टी का न्योता भेजा गया है। इसके अलावा दूसरे समुदायों से जुड़े 100 मेहमानों के भी इस आयोजन में शामिल होने की उम्मीद है।मुंबई में इफ्तार पार्टी आयोजित कराने के पीछे आरएसएस का मकसद देश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में मुस्लिमों तक अपनी पहुंच बनाना माना जा रहा है। पचपोरे का कहना है, ‘मुंबई भारत की आर्थिक राजधानी है और बहुत सारे देशों के यहां वाणिज्यिक दूतावास हैं। मुंबई में बहुत से मुस्लिम कारोबारी रहते हैं, जिन्होंने देश की तरक्की में योगदान दिया है। इसके साथ ही मुस्लिम समाज से जुड़ी कई शख्सियतें हैं, जो मनोरंजन जगत का अहम हिस्सा हैं। इस इफ्तार पार्टी के जरिए हम ऐसे सभी लोगों से बातचीत करना चाहते हैं।पचपोरे के मुताबिक इस आयोजन का मकसद अल्पसंख्यक समाज के बीच आरएसएस के बारे में फैलाई गई भ्रांतियों को खत्म करना है। उन्होंने कहा, ‘ आरएसएस किसी समुदाय के खिलाफ नहीं है। सच्चाई यह है कि हम देश के सभी समुदायों के नागरिकों में शांति, सद्भाव और भाईचारे की भावना को प्रोत्साहित करना चाहते हैं।