बच्चे ‘वेट लिफ्टर’ नहीं, क्लास 2 तक न दें होमवर्क: मद्रास हाई कोर्ट

चेन्नई। बच्चों को मौलिक और बुनियादी मानवाधिकार प्राप्त हैं। उन्हें तनाव न दें। ये बातें मद्रास हाई कोर्ट ने अपने एक आदेश में कही है। कोर्ट ने केंद्र से कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सीबीएसई स्कूलों में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) का कोर्स लागू हो। इतना ही नहीं कोर्ट ने यह भी कहा कि कक्षा दो तक के बच्चों को होमवर्क न दिया जाए। कोर्ट ने कहा कि बच्चे कोई वेट लिफ्टर (वजन उठाने वाले) नहीं होते। उनके बैग सामान भरने वाले कंटेनर नहीं होते। बच्चों पर कई विषयों की पढ़ाई के नाम पर जरूरत से ज्यादा पढ़ाई का बोझ न डालें।जस्टिस एन किरुबाकरन की बेंच ने कहा कि बच्चों को अपनी छोटी से उम्र में जीभर के सोने का अधिकार है। यह मौलिक अधिकार संविधान के 21 आर्टिकल में दिया गया है। बच्चों को अगर पर्याप्त सोने नहीं दिया जाएगा तो इससे उनके दिमाग और शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है। जब तक बच्चे पांच साल के नहीं हो जाते, तब तक उन्हें पेंसिल न पकड़ाई जाए।बच्चों को बिना तनाव और मानसिक आघात के पढऩे के लिए अनुकूल वातावरण दिया जाए। कक्षा 1 और कक्षा 2 के छात्रों को जो होमवर्क  दिया जाता है उससे उनके सोने का समय प्रभावित होता है। जो किताबें प्रिस्क्राइब्ड नहीं है और उनकी उम्र के हिसाब से उपयुक्त नहीं हैं, वे उनकी मानसिकता को प्रभावित करती हैं। बच्चों को उनका स्वास्थ्य दांव पर लगाकर स्कूल में भारी बैग ले जाने के लिए विवश नहीं किया जाना चाहिए।पीआईएल पर सुनवाई करते हुए जस्टिस किरुबाकरण ने यह भी कहा कि महत्वाकांक्षी माता-पिता अपने बच्चों की मासूमियत चुरा रहे हैं। टास्कमास्टर, टीचर और अच्छा रिजल्ट देने के नाम पर स्कूल बच्चों को अप्रासंगिक किताबें पढ़ा रहे हैं। कोर्ट ने जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं, उन्हें इसी 2018-19 के शैक्षिक सत्र से लागू करने का आदेश दिया है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment