प्रोड्यूसर बने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक और मिशेल ओबामा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने मिलकर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स के साथ कई सालों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। जिसके तहत वे फिल्में, डॉक्यूमेंट्री, टीवी शोज प्रोड्यूस करेंगे।

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा जल्द ही आपको नेटफ्लिक्स के टीवी शोज़ में नजर आ सकते हैं। दोनों ने नेटफ्लिक्स के साथ एक कई सालों का समझौता किया है, जिसके तहत वे नेटफ्लिक्स के साथ टीवी शो और फिल्में बनाएंगे।  नेटफ्लिक्स ने भी इस पुष्टि की है। नेटफ्लिक्स यूएस ने ट्वीट किया, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा ने फिल्म और नेटफ्लिक्स के लिए सीरीज निर्माण को लेकर साथ कई साल का एक समझौता किया है।नेटफ्लिक्स के दुनियाभर में 125 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।यह पहली बार नहीं है जब बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस छोडऩे के बाद कोई डील साइन की है। इससे पहले भी ओबामा फरवरी में पेंगुइन रैंडम हाउस के साथ समझौता कर चुके हैं। जिसके तहत कंपनी उनकी पुस्तक प्रकाशित करेगी। ओबामा ने नेटफ्लिक्स के साथ अपने करार को लेकर कहा कि मैं और मिशेल इसे लेकर काफी उत्साहित हैं, हम लोगों को उनकी कहानियां पूरी दुनिया के सामने दिखाने में मदद करना चाहते हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment