चीन की सभी मस्जिदों को फहराना होगा राष्ट्रध्वज

चीन में करीब दो करोड़ मुसलमान हैं, जिनमें शिनजियांग प्रांत के उइगर और निंगशिया के हुई मुस्लिम शामिल हैं।देश में करीब 35,000 मस्जिद हैं।

बीजिंग। रमजान के महीने में चीन के सरकारी संगठन चाइना इस्लामिक एसोसिएशन ने कहा है कि देश की सभी मस्जिदों को राष्ट्रध्वज फहराना चाहिए। साथ ही इस देश को बेहतर तरीके से समझने और देशभक्ति की भावना बढ़ाने के लिए उन्हें चीन का संविधान, समाजवाद के मूल तत्वों और यहां की संस्कृति का अध्ययन करना चाहिए।कई तबकों ने इस पहल की सराहना की है। एसोसिएशन ने अपनी वेबसाइट पर एक पत्र के माध्यम से यह आग्रह किया है। उसमें देश के इस्लामिक संगठनों और मस्जिदों को प्रमुख स्थानों पर देश का झंडा लगाने का आग्रह किया है।चीन के सरकारी समाचार-पत्र ‘ग्‍लोबल टाइम्‍स’ के मुताबिक, इसमें यह भी कहा गया है कि मस्जिदों एवं अन्‍य संस्‍थाओं को चीन का संविधान भी पढ़ना चाहिए और समाजवाद की मूल अवधारणा के बारे में जानना चाहिए। साथ ही उन्‍हें परंपरागत चीनी संस्‍कृति के बारे में भी जानना चाहिए।चीन सरकार ने इस्लामिक चरमपंथ से लड़ने के लिए भी अनूठा तरीका अपना रखा है। इसके लिए किसी सैन्‍य अभियान की बजाय वह इस्लामिक कैदियों का ब्रेन वाश कर रहा है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment