ग़ालिब की शूटिंग कश्मीर में पूरी हुई

Dhiraj

मुंबई : धीरज मिश्र बायोपिक मास्टर माने जाने जाते हैं इस वक़्त वो ग़ालिब की शूटिंग  कश्मीर में कर रहे हैं इस फ़िल्म में दीपिका चिखलिया माँ की भूमिका में हैं जिसके पति को फाँसी हो जाती हैं और वो आतंकवाद से जूझते कश्मीर में अपने बेटे ग़ालिब को कैसे अच्छी परवरिश करती हैं यही कथा वस्तु हैं। फ़िल्म की शूटिंग भद्रवाह कश्मीर में करने को लेकर धीरज मिश्र ने प्रसन्नता जताई हैं बतौर धीरज मिश्र यह कश्मीर का अनछुआ हिस्सा हैं रेकी के वक़्त लोकल गाइड ने बताया यहाँ नूरी फ़िल्म की शूटिंग हुई थी और वो फ़िल्म मैंने देखी थी यहाँ आकर इसकी खूबसूरती देख कर दंग रह गया यह मेरी फिल्म की पटकथा के हिसाब से बिल्कुल सटीक बैठती हैं और हमने यहाँ शूट करने का फैसला किया।

अनिल रस्तोगी दादा की भूमिका में हैं

फ़िल्म के निर्माता घनश्याम पटेल हैं उन्होंने भद्रवाह प्रसाशन का आभार जताया है साथ ही सीईओ राजेन्द्र खजुरिया जी प्रसंसा करते हुए उन्होंने हमें कई ऐसे लोकेशन बताए जिसके बारे में लोगो को जानकारी नही थी इससे हमें काफी मदद मिली। 25 साल बाद हिंदी फिल्म में वापसी कर रही रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया ने कश्मीर में शूट को लेकर कहा की वो यहाँ शूट को लेकर थोड़ी चिंतित थी लेकिन यहाँ आकर उनका सारा डर जाता रहा साथ ही यहाँ की खूबसूरती आपको अभिभूत कर देती हैं ।

फ़िल्म के निर्देशक मनोज गिरी हैं और ग़ालिब की भूमिका में निखिल पितलये है साथ ही मेघा जोशी ,आरती ,और विशाल दुबे प्रमुख भूमिका में हैं ,अविनाश कुमार फ़िल्म के लाइन प्रोड्यूसर हैं । बतौर धीरज वो यहाँ बार बार आना चाहेंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment