कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार, भाजपा बहुमत के करीब

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव कांग्रेस हार गई है। इस हार का असर राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित लोकसभा के चुनाव में भी पड़ना तय है।इस चुनाव के बाद बीजेपी निश्चित तौर पर दक्षिण में और मजबूती हासिल करेगी।गौरतलब है कि कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से 222 सीट के लिए मतदान 12 मई को हुआ था। इसमें 2 सीटों का चुनाव रद्द करना पड़ा था।कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों में से 222 पर चुनाव 12 मई को हुए थे। इस दौरान 72.13% मतदान हुआ। पिछली बार 71.45% हुआ था। भाजपा को बहुमत मिल गया है। वह 107 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 74, जेडीएस को 39 और अन्य 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। मतगणना के शुरुआती आधे घंटे में कांग्रेस ने बढ़त बनाई। इसके बाद एक घंटे तक उसकी भाजपा से कड़ी टक्कर देखने को मिली। सिद्धारमैया ने चुनाव की तारीखों का एलान होने से ठीक पहले राज्य में लिंगायत कार्ड खेला। इस समुदाय को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा देने का विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर केंद्र की मंजूरी के लिए भेजा। माना जा रहा है कि सिद्धारमैया का यह दांव उलटा पड़ा। राज्य में लिंगायतों की आबादी 17% से घटाकर 9% मानी गई। इस कदम से वोक्कालिगा समुदाय और लिंगायतों के एक धड़े वीराशैव में भी नाराजगी थी। इससे उनका झुकाव भाजपा की तरफ बढ़ा।राज्य में भाजपा से ज्यादा वोट शेयर हासिल करने के बाद भी कांग्रेस उसे शिकस्त नहीं दे पाई। बल्कि, सत्ताधारी पार्टी की सीटें पिछली बार से आधी रह गईं। कर्नाटक हारने के बाद कांग्रेस की सरकार पंजाब, मिजोरम और पुडुचेरी में बची है। वहीं, भाजपा अब 31 राज्यों में से 21 में सत्ता में पहुंची है।भाजपा और कांग्रेस दोनों के वोट शेयर में बढ़ोत्तरी हुई। कांग्रेस के वोट शेयर में 1.3% के इजाफा के बाद भी सीटें 122 से घटकर करीब आधी रह गईंं।इस बार येदियुरप्पा की भाजपा में वापसी हुई। उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया तो पार्टी का वोट शेयर 35% से ज्यादा हो गया। अबतक के रुझानों में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से हार गए हैं, जबकि बदामी सीट पर परिणाम अभी आना बाकी है।वहीं जनता दल (एस) के कुमारस्वामी ने अपनी दोनों सीटें जीत ली हैं, देवगौड़ा के दूसरे बेटे एचडी रमन्ना भी विजयी रहे हैं।हालांकि सिद्धारमैया के बेटे अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक भी आगे चल रहे हैं।बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा शिकारीपुरा से आगे चल रहे हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

6 Thoughts to “कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार, भाजपा बहुमत के करीब”

  1. I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.

  2. I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.

  3. I just like the helpful information you provide in your articles

  4. This is my first time pay a quick visit at here and i am really happy to read everthing at one place

  5. There is definately a lot to find out about this subject. I like all the points you made

Leave a Comment