कर्नाटक चुनाव : 222 सीटों पर मतदान समाप्त, 70 फीसद मतदाताओं ने किया वोट

कर्नाटक में 224 में से 222 विधानसभा सीटों पर मतदान शाम छह बजे खत्म हो चुका है। आज हुए मतदान के लिए परिणामों की घोषणा 15 मई होगी।

कर्नाटक में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस में भिड़ंत है। अधिकारियों का कहना है कि इस विधानसभा चुनाव के लिए लोगों ने बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही लोग लंबी कतार में लगे हुए थे। मतदान खत्म होने तक पोलिंग बूथ पर लोगों की भीड़ देखने को मिली।  राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, फिल्म अभिनेताओं रमेश अरविन्द , रविचन्द्रन और मैसूर शाही परिवार के सदस्यों ने भी मताधिकार का इस्तेमाल किया।ज्यादातर सर्वेक्षणों एवं ओपिनियन पोल के अनुसार सत्तारुढ़ कांग्रेस और भाजपा सत्ता के दो प्रबल दावेदार हैं जबकि पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा का जनता दल सेकुलर किंगमेकर की भूमिका निभा सकता है। सिद्धरमैया समेत चार वर्तमान एवं पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव मैदान में हैं।वर्ष 2013 के चुनाव में कांग्रेस को 122 सीटें जीती थीं।  भाजपा और जदएस को 40-40 सीटें मिली थीं।आठ एक्जिट पोल के औसत से यही बात निकलकर सामने आ रही है।पोल ऑफ एक्जिट पोल के अनुसार 224 सदस्‍यीय विधानसभा में बीजेपी 98 सीटें जीतेगी जबकि कांग्रेस 89 सीटों जीत दर्ज करेगी।यहां सरकार बनाने के लिए 113 सीटें जीतना आवश्‍यक है।पोल ऑफ एक्जिट पोल के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की जनता दल सेक्‍युलर (जेडीएस) 31 सीटें मिलेंगी और अगर त्रिशंकु विधानसभा हुई तो सरकार बनाने में उनका रोल अहम होगा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment