बगदाद। इराक में शनिवार को संसदीय चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। मतदान प्रक्रिया की हवाई निगरानी भी की जा रही है। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की हार के बाद यह पहला संसदीय चुनाव है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 329 सीटों के लिए 320 राजनीतिक पार्टियों के कुल 7,367 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इराक में करीब 2.4 करोड़ योग्य मतदाता हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा। चुनाव प्रक्रिया की हवाई निगरानी के अलावा मतदान केंद्रों और उनके प्रवेश द्वार पर बड़ी मात्रा में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। सेना, पुलिस बल, कैदी, अस्पताल के मरीज और विदेश में रहने वाले इराकी नागरिकपहले ही गुरुवार को ही मतदान कर चुके हैं।
इराक में संसदीय चुनाव के लिए मतदान जारी
