कनाडा के सांसद गॉर्ड ब्राउन का संसद परिसर में निधन

ओटावा। कनाडा के सांसद गॉर्ड ब्राउन का बुधवार को दिल का दौरा पडऩे से संसद परिसर में निधन हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 57 वर्षीय ब्राउन कंजरवेटिव पार्टी के सांसद थे और वह पार्टी के साथ वर्ष 2004 से जुड़े थे। ब्राउन अपने ओटावा कार्यालय में मृत पाए गए। ऐसा माना जा रहा है कि दिल का दौरा पडऩे से उनका निधन हुआ। ब्राउन के परिवार में उनके अलावा पत्नी क्लॉडाइन और दो बेटे चांस और ट्रिस्टन हैं। गॉर्ड ब्राउन के निधन के बाद बुधवार दोपहर सभी सांसद हाउस ऑफ कॉमन्स में इकट्ठा हुए और एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment