वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया में गिरफ्तार तीन अमेरिकियों के बारे में एक महत्वपूर्ण खबर का संकेत दिया है। सूत्रों के अनुसार, इनकी संभावित रिहाई के पहले इन्हें जगह बदलकर रखा गया है। राष्ट्रपति ट्रंप के नए ट्वीट से इस बात का पता चला है।उत्तर कोरिया में गिरफ्तार तीन अमेरिकियों के बारे में ऐसी खबर है कि इनकी जगह बदली गयी है और अभी ये प्योंगयांग होटल में हैं जहां इन्हें अच्छा भोजन और इलाज की सुविधाएं दी जा रही हैं। बता दें कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से ऐतिहासिक समिट को लेकर ट्रंप तैयारियां कर रहे हैं, रिपोर्ट के अनुसार, किम जोंग उन और ट्रंप की होने वाली मुलाकात को देखते हुए इन तीनों को अच्छे व्यवहार के कारण रिहा किया जा सकता है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि इनकी रिहाई के लिए अमेरिका संघर्ष कर रहा है। बुधवार को उन्होंने ट्वीटर पर अपने फॉलोअर्स को संदेश दिया, ‘उन्होंने कहा, ‘जैसा कि हर कोई जानता है लंबे समय से प्रशासन की ओर से उत्तर कोरियाई लेबर कैंप से इनकी रिहाई के लिए कहा जा रहा है।’ ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद 2017 में दो की गिरफ्तारी हुई है। उत्तर कोरिया के संपर्क में रहने वाले एक दक्षिण कोरियाई कार्यकर्ता चोइ संग रयोंग ने बताया, ‘प्योंगयांग के बाहरी इलाके में ये सब होटल में रुके हैं।उन्होंने आगे बताया, इन्हें अलग-अलग रखा गया है, लेकिन ये घूमने जाते हैं, उचित इलाज मुहैया करायी जाती है और अच्छा खाना भी दिया जाता है। दक्षिण कोरियाई कार्यकर्ता चोई सुंग-रयोंग से मिली रिपोर्ट के अनुसार, इन तीनों की जगह बदल दी गयी है। हालांकि अमेरिका ने कहा है कि इस रिपोर्ट की वैधता को लेकर वह कोई पुष्टि नहीं कर सकता है। लेकिन अमेरिकी गृहमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका इन अमेरिकी नागरिकों को जल्द से जल्द स्वतंत्र कराना चाहता है। अमेरिका लंबे समय से मांग करता रहा है कि किम हाक सोंग, किम सांग डुक और किम डोंग चूल को आजाद किया जाए। दक्षिण कोरिया मूल के अमेरिकी किम डोंग चुल को 2015 में ही जासूसी के आरोप में उत्तर कोरिया ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद 2016 में चुल 10 साल की सश्रम कारावास की सजा दी गयी।
उत्तर कोरिया में गिरफ्तार अमेरिकियों की रिहाई को लेकर ट्रंप का ट्वीट
