अजमेर शरीफ के सालाना उर्स के लिए रेलवे चलाएगा एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे अजमेर शरीफ में होने वाले ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छपरा से मदार के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप में चलाने जा रहा है।
लखनऊ।पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसर्म्पक अधिकारी (सीपीआरओ) संजय यादव ने आईपीएन को बताया कि अजमेर शरीफ में लगने वाले ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स के मद्देनजर रेल प्रशासन ने 05103/05104 छपरा-मदार-छपरा एक जोड़ी विशेष गाड़ी एक ट्रिप में चलाने का निर्णय लिया है।
इसके तहत 05103 छपरा-मदार स्पेशल ट्रेन 21 मार्च दिन बुधवार को छपरा से 20.30 बजे चलकर सीवान, देवरिया सदर, दूसरे दिन गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोण्डा, बाराबंकी, बादशानगर, लखनऊ जं. (पूर्वोत्तर रेलवे), कानपुर सेण्ट्रल, इटावा, टुण्डला, आगरा फोर्ट, बयाना, सवाई माधोपुर, दुर्गापुर, जयपुर, फुलेरा एवं किशनगंढ़ स्टेशनों पर रूकते हुये मदार 23.55 बजे पहुंचेगी।
वापसी में 05104 मदार-छपरा स्पेशल ट्रेन 26 मार्च दिन सोमवार को मदार से 00.30 बजे चल कर एसी रास्ते से वापस होते हुए दूसरे दिन छपरा 02.50 बजे पहुॅचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में साधारण यान के 07, शयनयान के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगेगे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts