फीफा ने वल्र्ड कप-2018 के लोगो और स्लोगन की घोषणा की

फीफा वल्र्ड कप की शुरुआत मॉस्को में 14 जून से होगी। रूस के 11 शहरों मॉस्को, सेंट पीटर्सबर्ग, सोच्चि, कजान, सरांस्क, कैलिनिंग्राड, वोल्गोग्रेड, रोस्तोव-ऑन-डॉन, निज्नी नोवग्रोड, येकातेरिनबर्ग और समारा में वल्र्ड कप मुकाबले खेले जाएंगे।

मॉस्को। विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने अगले माह 14 जून से शुरू होने जा रहे वल्र्ड कप के लिए सभी 32 टीमों के लोगो और स्लोगन घोषणा कर दी। रूस की समाचार एजेंसी तास की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेजबान रूस के ‘खुले दिल से खेलो’ लोगो के साथ ही फीफा ने टूर्नमेंट में हिस्सा ले रही टीमों के आधिकारिक लोगो की भी घोषणा कर दी। फीफा ने एक बयान में कहा,’मतों की गिनती हो गई है। प्रशंसकों ने अपना मत बयां कर दिया है। अब हमारे पास 32 स्लोगन हैं जो वैश्विक फीफा क्लब समुदाय के दिलों पर छा चुके हैं।फीफा ने कहा, ”इन नारों को विश्व कप के दौरान सभी 32 टीमों की बसों पर प्रदर्शित किया जाएगा। नारे देने वाले प्रत्येक भाग्यशाली विजेताओं को रूस में विश्व कप देखने का मौका दिया जाएगा। मौजूदा चैंपियन जर्मनी का नारा है, ‘चलो एक साथ इतिहास लिखते हैं जबकि 2016 के यूईएफए यूरो कप चैंपियन पुर्तगाल का नारा है, ‘जो गुजर गया वह गौरवमय था और जो मौजूदा समय में है वह इतिहास है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment