सिद्धू परिवार के ऊपर कैप्टन सरकार हुई मेहरबान, पत्नी के बाद बेटे को मिला पद

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले करीब एक महीने में सिद्धू को दो बड़े तोहफे दिए हैं। उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को वेयरहाउस का चेयरपर्सन बनाने के बाद कैप्टन सरकार ने अब सिद्धू के बेटे कर्ण सिद्धू को असिस्टेंट एडवोकेट जनरल बनाया गया है। इस नियुक्ति पर पंजाब में राजनीति गरमाने की भी संभावना है। सिद्धू जब भाजपा से कांग्रेस में आए थे तो कैप्टन अमरिंदर सिंह बहुत खुश नहीं थे। यही कारण है कि उनके ज्वाइन करने के समय भी वे नहीं पहुंचे थे और राहुल गांधी ने सिद्धू को पार्टी ज्वाइन करवाई थी।करण सिद्धू ने साल 2017 की विधानसभा चुनाव के दौरान अपने पिता के लिए कई रैलियां की थी। उसी दौरान वो काफी चर्चा में आया था। गौरतलब है कि कैप्टन सरकार सिद्धू के परिवार पर काफी मेहरबान दिखाई दे रही है। सिद्धू का कद कांग्रेस में बढ़ा है। यही कारण है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उनकी पत्नी के बाद बेटे को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment