ग्रामीण चिकित्सा के क्षेत्र में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मुजीब उर रहमान ने सीएचसी सहसवान को 10 पीपीई किट भेंट की।

मोहम्मद सलीम खान, सीनियर सब एडिटर-आईसीएन ग्रुप 

सहसवान/बदायूं: कोरोना नामक दानव रूपी महामारी से लड़ने के लिए समाज के संभ्रांत व्यक्ति और सामाजिक कल्याण संस्थाएं लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रही हैं । इस समय पूरे जिले के चिकित्सक लैब टेक्निशियन व अन्य मेडिकल स्टाफ इस महामारी में योद्धा की तरह कार्य कर रहे हैं। नगर सहसवान के हर दिल अजीज ख्याति प्राप्त व ग्रामीण  चिकित्सा क्षेत्र में  सेवा के लिए अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तथा समाजसेवी व चिकित्सक मुजीब उर रहमान ने आज चिकित्सा प्रभारी सीएचसी सहसवान डॉक्टर इमरान सिद्दीकी को 10 पीपीई किट (Personal Protection Equipment) kitमेडिकल स्टाफ के लिए भेंट की जो इस युद्ध में एक योद्धा की तरह कार्य कर रहे हैं । सादा जीवन और उच्च विचार की आईडियोलॉजी को फॉलो करने वाले  शालीन व्यक्तित्व के मालिक एवं मृदुभाषी डॉ मुजीब उर रहमान ने चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया है।शांत स्वभाव एवं ओजस्वी विचारों के मालिक डॉ मुजीब उर रहमान हमारे  नगर के और चिकित्सकों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में उनके अद्वितीय  योगदान के लिए  प्राय:डॉ मुजीब उर रहमान को सम्मानित किया जाता है। चेहरे पर सदैव मुस्कान और मधुर वाणी के कारण डॉ मुजीब उर रहमान नगर वासियों के दिल पर राज करते हैं। मैं अपने पाठकों को बता दूं  की डॉ मुजीब उर रहमान ने जो पीपीई  किट चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर इमरान सिद्दीकी को भेंट की है उस संबंध में  रिपोर्ट मैंने कल अपने ब्लॉग में लिख दी थी। डॉ मुजीब उर रहमान साहब के  संबंध में  यह संक्षिप्त परिचय मैं व्यक्तिगत रूप से एक जर्नलिस्ट होने के नाते आईसीएन अंतरराष्ट्रीय मीडिया ग्रुप की वेबसाइट पर प्रकाशित करवा रहा हूं। इमरान सिद्दीकी ने हमें बताया कि इस समय सबसे ज्यादा आवश्यकता गरीब व भूखे लोगों को भोजन उपलब्ध कराना और मेडिकल स्टाफ के लिए मेडिकल इक्विपमेंट उपलब्ध कराना है ताकि तमाम चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ पूरी तत्परता के साथ लोगों की सेवा कर सके। उन्होंने समाज के और अन्य संपन्न व्यक्तियों से इसी तरह के सामाजिक कार्य करने की अपील भी की है। चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर इमरान सिद्दीकी ने डॉ मुजीब उर रहमान का आभार व्यक्त किया।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts