लॉकडाउन का पालन अनुशासन के साथ

मोहम्मद सलीम खान, सीनियर सब एडिटर-आईसीएन ग्रुप   

सहसवान/बदायूं: जिला बदायूं की तहसील सहसवान में जिला अधिकारी बदायूं श्री कुमार प्रशांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार त्रिपाठी के सख्त निर्देशों का पालन करते हुए सहसवान के उप जिलाधिकारी श्री लाल बहादुर,क्षेत्राधिकारी श्री रामकरन व कोतवाल सहसवान श्री हरेंद्र सिंह के बिना आराम किए दिन रात के अथक प्रयासों के कारण सहसवान की जनता लॉकडाउन का पालन पूरी तरह से कर रही है।शुक्रवार को बरेली कमिश्नर महोदय सहसवान की स्थिति का जायजा लेने आ रहे थे। कमिश्नर साहब के प्रोग्राम का कवरेज करने मैं अपने सहयोगी फोटोजर्नलिस्ट सैयद तुफैल अहमद के साथ गया मगर किसी कारणवश कमिश्नर का तहसील सहसवान का दौरा रद्द हो गया सहसवान की सभी सीमाएं सील कर कर दी गई हैं तथा किसी भी बाहर के व्यक्ति या वाहन को सहसवान की सीमा में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है सीमाओं पर तैनात पुलिसकर्मी पूरी कर्मठता के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं । शहवाजपुर चौराहे पर नगर पालिका द्वारा पास प्राप्त किए हुए जो भी वाहन गुजर रहे थे उनको सैनिटाइज किया जा रहा था नगर पालिका कर्मी बदरुल जमीर  उर्फ गुड्डू मियां ऐलान  करके लोगों को घर में रहने का आह्वान कर रहे थे। वास्तव में  आईएएस,पीसीएस अधिकारी,पुलिस कर्मी, नगर पालिका कर्मी,सफाई कर्मी चिकित्सक व मेडिकल staff समाज के असली हीरो हैं जो संकट की घड़ी में  हमारी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं ।मैं जर्नलिस्ट(Journalist) होने के नाते अपने इस आर्टिकल (लेख) के जरिए जिला अधिकारी बदायूं व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बदायूं वह सहसवान के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान इस और आकर्षित करना चाहूंगा कि एक और जहां सहसवान के उप जिलाधिकारी ,पुलिस क्षेत्राधिकारी व सहसवान कोतवाल सहसवान के लोग डाउन को कामयाब बनाने का पूरी तरह से प्रयास कर रहे हैं वहीं कुछ पुलिसकर्मी दरोगा ऐसे भी हैं जो अपनी शासन द्वारा दी गई शक्तियों का  गलत प्रयोग कर रहे हैं। दिनांक 9 अप्रैल दिन बृहस्पतिवार को मोहल्ला चौधरी में बन्ने खां साहब के फाटक के पास एक दूध विक्रेता को एक दरोगा ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा क्षेत्राधिकारी सहसवान उन दरोगा जी से यह पूछे कि सहसवान में लोक डाउन किया है या यहां की मासूम व गरीब जनता को भूख हड़ताल (हंगर स्ट्राइक) करने पर मजबूर किया है। यदि गली मोहल्ले में सब्जी वाले फल वाले और दूध बेचने वाले नहीं आएंगे तो यहां की जनता क्या हवा खाएगी? लोक डाउन के चलते एक तो जनता वैसे ही परेशान हैं और इसके अतिरिक्त उनको जीवन यापन की आवश्यक वस्तुएं सब्जी फल दूध व दवाइयां इत्यादि उपलब्ध नहीं कराई जाएंगी तो जनता तो वैसे ही मर जाएगी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भारत सरकार व माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी का एकमात्र संकल्प है कि को रोना  नामक महामारी  को इस देश से जड़ से खत्म करना है मगर भारतीय नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए वे दृढ़ संकल्प हैं ।मैंने दिनांक 10 अप्रैल शुक्रवार को सहसवान का सर्वेक्षण किया पूरे शहर में सन्नाटा पसरा हुआ था और जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशों का पालन पूरी तरह से हो रहा है ।क्या सहसवान की गरीब जनता जब अपने घरों में भूख के कारण अपने प्राण त्यागना शुरू करेगी तब समझा जाएगा कि यहां के प्रशासनिक अधिकारी, जिलाधिकारी महोदय के आदेशों का पालन कर रहे हैं। लेख के अंत में, मैं जिलाधिकारी महोदय श्री कुमार प्रशांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार त्रिपाठी से अनुरोध करूंगा कि ऐसे पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दें कि वह सब्जी वाले दूध वाले विक्रेताओं को बेवजह परेशान ना करें।

Related posts