बेसहारा गरीबों का सहारा बना प्रशान्त फाउंडेशन (ट्रस्ट ) इटावा

इटावा। देश मे कोरोना नॉवेल वायरस कोविड-19 के कारण पूरे देश मे अचानक लॉक डाउन हो जाने से लाखों परिवार सड़क पर आ गए हैं काम न मिलने की वजह से रोज कमाने-खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों के परिवार भुखमरी के शिकार हैं ऐसी परिस्थितियों में सोशल वर्कर और एन जी ओ इत्यादि लाइफ सपोर्टर बनकर सामने आए हैं देश प्रदेश के साथ साथ जनपद में भी ऐसे ही गरीब परिवारों की मदद करने के लिए प्रशान्त फाउंडेशन ट्रस्ट इटावा आगे आया है ट्रस्ट ने सैफई में ऐसे लोगो को बुनियादी जरूरत के सामानों और खाद्य सामग्री के पैकेट और दवाई , मास्क , सेनिटाइजर, साबुन इत्यादि का उपलब्ध करने का जिम्मा उठाया है। इसी क्रम में फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन लंच पैकेट और अन्य जरूरी सामान का वितरण गरीब परिवारों को उनके घर तक जा जाकर वितरित किया जा रहा है इसी कड़ी में गुरुवार को सुबह 9 बजे से ही फाउंडेशन के वलियंटर्स निकल पड़े जिन्होंने 250 गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री और जरूरत का सामान वितरित किया.इस पर प्रशांत फाउंडेशन के संस्थापक डॉ रिपुदमन सिंह कहते हैं मान वता से बड़ा कोई कर्तव्य नही है। हम सबको यथानुसार इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए. सामग्री का वितरण संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ हेमन्त कुमार और उपाध्यक्ष – सुरजीत सिंह चौहान व  मुख्य सचिव- गौरव यादव  के द्वारा किया गया और जिनके साथ फाउंडेशन के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts