लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर में बुधवार को दाता दरबार दरगाह के बाहर हुए विस्फोट में तीन जवानों समेत पांच लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। मरने वालों में तीन एलीट फोर्स के जवान और एक प्राइवेट गार्ड और एक नागरिक शामिल है। स्थानीय मीडिया की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक आत्मघाती हमला पुलिस की कार के पास हुआ था जो दाता दरबार दरगाह के नजदीक खड़ी थी। विस्फोट के बाद बचाव एवं पुलिस अधिकारियों को पुलिस बलों के भारी काफिले के साथ घटनास्थल पर भेजा गया और घायलों को उपचार के लिए आसपास के अस्पतालों में भर्ती किया गया जिसमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस बल को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह किस तरह का धमाका था फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है। प्रशासन की तरफ से भारी पुलिस बल इलाके में तैनात कर दिया गया है और आस-पास के इलाके को खाली करवा लिया है। कहा जा रहा है कि धमाका पंजाब पुलिस की एलीट फोर्स के एक वाहन को निशाना बनाकर अंजाम दिया गया। डीआईजी ऑपरेशन लाहौर अशफाक अहमद खान घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं।
Related posts
-
मशाल बनाम कुल्हाड़ी
तरुण प्रकाश श्रीवास्तव , सीनियर एग्जीक्यूटिव एडीटर-ICN ग्रुप आखिर एक समाज में पत्रकारिता की क्या भूमिका होनी... -
गुड पेरेंटिंग: आज और भविष्य की ज़रूरत
डॉ. प्रांजल अग्रवाल, डिप्टी एडिटर-ICN लखनऊ। भौतिकता के इस दौर में, मकान हो या मोटर कार, क्रेडिट कार्ड... -
प्राचीन गुरु व शिष्य, बनाम आधुनिक अध्यापक व विद्यार्थी
मोहम्मद सलीम खान, एसोसिएट एडिटर-आईसीएन सहसवान/बदायूँ । ईश्वर ने इंसान को दुनिया में रहने के लिए इंसान...