जल्द आएगी एक था टाइगर की तीसरी फिल्म, लिखी जा रही है स्क्रिप्ट

सलमान खान और अली अब्बास जफर की फिल्म भारत जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही सलमान फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी के साथ ही फैन्स के लिए एक और खुशखबरी है। फिल्ममेकर्स जल्द ही एक था टाइगर 3 बना सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार अली अब्बास जफर ने एक था टाइगर की तीसरी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। खबरों की मानें तो उन्होंने यह प्रॉजेक्ट शुरू कर दिया है और अभी इसकी स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। अब्बास का यह भी कहना है कि सलमान खान भी इस प्रॉजेक्ट के लिए काफी एक्सइटेड हैं। इससे पहले सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस पर अली अब्बास ने सलमान खान के साथ अपने रिश्तों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि दोनों एक-दूसरे के भाई की तरह हैं।अली अब्बास जफर ने भारत के अनुभव शेयर करते हुए कहा कि सलमान ने जब स्क्रिप्ट पढ़ी तो उन्हें पता था कि फिल्म में सबसे महत्वपूर्ण चीज है उनकी उम्र बढऩा। उन्हें पता था कि यह काफी मायने रखता है कि वह फिल्म में कैसे दिखते हैं। बता दें कि भारत 5 जून को रिलीज हो रही है। यह अली अब्बास जफर और सलमान खान की तीसरी फिल्म है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts