सकास में उत्खनन से खुलेंगे मानव के प्राचीनकालीन जीवन के राज

राणा अवधूत कुमार पूरे भारत में सकास जैसे नहीं मिले हैं नर कंकाल, साढ़े चार हजार वर्ष पुराने कंकाल व अन्य सामग्री मिले खुदाई में मिले सामग्री से सकास में खेती-किसानी के मिले कई संकेत, सामग्री जांच के लिए भेजे गए पुणे एक्सपर्ट उत्खनन में प्राप्त सामग्री 4500 वर्ष पुरानी यानी नवपाषाण काल के होने की जता रहे हैं संभावना  सासाराम। रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम से सात किलोमीटर दूर सकास गांव में करीब 4500 वर्ष पहले के नरकंकाल और कई अवशेष मिले हैं. सकास गांव में मिले नर कंकालों का समय करीब 4500 वर्ष पूर्व…

Read More