विंडीज़ टीम में हुई आंद्रे रसेल की वापसी, पोलार्ड को नहीं मिली जगह

बारबाडोस। वेस्टइंडीज़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को वेस्टइंडीज़ की आईसीसी विश्वकप टीम में शामिल किया गया है जबकि कीरोन पोलार्ड और मार्लोन सैम्युअल्स जैसे अनुभवी खिलाडिय़ों को ब्रिटेन का टिकट नहीं मिला है। रसेल ने वर्ष 2015 के बाद से वेस्टइंडीज़ के लिये केवल एक वनडे मैच खेला है, लेकिन वह 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में खेले जाने वाले विश्वकप के लिये अपनी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं दो वर्ष पूर्व अपना आखिरी वनडे खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ शैनन गैबरिएल की भी विश्व टीम में वापसी हुयी है। एविन लुईस और केमर रोच चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में नहीं खेले थे लेकिन विश्वकप टीम में वापसी कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिये खेल रहे अबूझ स्पिनर सुनील नारायण की भी चयनकर्ताओं ने अनदेखी की है। हालांकि नारायण की उंगली में चोट है और उन्होंने स्वयं भी खुद को वनडे के लिये फिट करार नहीं दिया था।विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल पांचवीं बार विश्वकप टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, वह फिलहाल आईपीएल में खेल रहे हैं जबकि स्पिन ऑलराउंडर फाबियन एली को देवेंद्र बिशू पर तरजीह दी गयी है। आईपीएल में चोटिल हो गये अल्जारी जोसफ को भी जगह नहीं मिली है।विंडीज़ की विश्वकप टीम में सबसे अधिक चर्चा पोलार्ड की वापसी को लेकर थी जो आईपीएल में बेहतरीन फार्म में खेल रहे हैं लेकिन नये चयनकर्ता अध्यक्ष रॉबर्ट हाएंस ने उन्हें तरजीह नहीं दी जबकि चार वर्षों में अपना एकमात्र वनडे खेलने वाले रसेल की वापसी चौंकाने वाला फैसला है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts