12 राज्यों की 95 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान का स्तर 66 प्रतिशत रहा। पहले चरण के मतदान की तुलना में यह तीन प्रतिशत कम रहा।मतदान का सर्वाधिक प्रतिशत पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर 76 फीसदी दर्ज किया गया।
उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने बताया कि मतदान के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक दूसरे दौर में सर्वाधिक 78 प्रतिशत मतदान पुदुचेरी की एक लोकसभा पर रहा। ज्ञात हो कि पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 97 सीटों पर 69.4 प्रतिशत मतदान हुआ था।दूसरे चरण में तमिलनाडु की 39 में से 38 सीटों पर मतदान हुआ। इस चरण में तमिलनाडु की वेल्लोर और त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा सीट पर मतदान स्थगित किया गया है। उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर मामूली घटनाओं को छोड़कर सामान्य रूप से मतदान शांतिपूर्ण रहा। मतदान के दौरान तीन मतदान कर्मियों और एक मतदाता की मौत की जानकारी मिली है।वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार में मतदान का फीसदी बढ़ा है जबकि ओडिशा में मतदान में गिरावट दर्ज की गई है। मतदान का सर्वाधिक प्रतिशत पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर 76 फीसदी दर्ज किया गया। जबकि जम्मू कश्मीर की दो सीटों पर सबसे कम 43.4 फीसदी मतदान हुआ।
बिहार – 62%
ओडिशा -64 %
छत्तीसगढ़ – 71%
कर्नाटक – 61.84%
पुड्डुचेरी – 78%
तमिलनाडु- 72%
जम्मू-कश्मीर – 43.40%
असम – 73%
प. बंगाल – 76.03%
मणिपुर – 74.30%