स्टॉकहोम। विकिलीक्स के सह-संस्थापक जूलियन असांज एक नई मुसीबत में फंस सकते हैं, क्योंकि स्वीडन उनके खिलाफ दुष्कर्म के मामले की जांच फिर से शुरू कर सकता है। असांज को दो दिन पहले लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास से गिरफ्तार किया गया था बीबीसी के अनुसार, स्वीडिश अभियोजकों का कहना है कि वे पीडि़ता के वकील के निवेदन पर फिर से मामले पर विचार करेंगे। स्वीडन में मामले को दोबारा शुरू कराने की बात पर वकील एलिजाबेथ मेसी फ्रिट्ज ने कहा, हम अपना हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने आगे कहा, किसी भी दुष्कर्म पीडि़ता को न्याय पाने के लिए नौ साल तक इंतजार नहीं करना चाहिए। अंसाज पर 2010 में स्टॉकहोम में विकिलीक्स के एक संवाददाता सम्मेलन के बाद दो महिलाओं से दुष्कर्म और यौनाचार के अन्य अपराध करने का आरोप है। हालांकि असांज ने सभी आरोपों को झूठा बताया है।असांज के इक्वाडोर दूतावास की शरण में होने की वजह से स्वीडन के अभियोन पक्ष को उन पर लगे आरोपों की जांच रोकनी पड़ी थी। लंदन के इक्वाडोर दूतावास ने 47 वर्षीय असांज को सात साल के लिए शरण दी थी। इसकी अवधि समाप्त होने के बाद गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया। अंसाज पर छेड़छाड़ और गैरकानूनी जोर जबरदस्ती करने के भी आरोप लगे थे, लेकिन समयावधि समाप्त होने पर 2015 में ये मामले वापस ले लिए गए थे।
Related posts
-
दिव्य, भव्य और ऐतिहासिक होगा प्रयागराज में महाकुंभ
डॉ. राणा अवधूत कुमार, एडीटर-ICN कलशस्य मुखे विष्णुः कण्ठे रूद्रः समाश्रित: मूले त्वस्य स्थितो ब्रह्मा मध्ये मातृगणाः... -
पंचनद के तट पर हिमांशु शेखर परिदा की रेत कला का अद्भुत प्रदर्शन: चंबल घाटी में नई उम्मीदों का संदेश
Dr. S A Rana, Editor-ICN पंचनद, जालौन: पंचनद के ऐतिहासिक तट पर, जहां चंबल, यमुना, सिंध,... -
आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस में युवाओं का भविष्य सुरक्षित: प्रो. शाह
डॉ. राणा अवधूत कुमार, Editor-ICN लखनऊ: विदेश में एआई के क्षेत्र में काफी काम हुए हैं,...