निर्देशन करने के बारे में कभी नहीं सोचा था : शीतल मेनन

अभिनेत्री शीतल मेनन वेब सीरीज फ्लिप से अभिनय में लौट आई हैं। वह बतौर फिल्मकार अपनी पहली लघु फिल्म के साथ भी लगभग तैयार हैं। उनका कहना है कि फिल्म निर्देशन के बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था।
शीतल ने बताया, इसका नाम सिब्लिंग्स है। यह बहनों के बारे में है। बहनों की जिंदगी में एक परिस्थिति है। यह एक साधारण पारिवारिक कहानी है। मेरी एक बड़ी बहन है लेकिन पता नहीं कि मैं इससे प्रभावित हुई हूं या नहीं। आखिरी बार तमिल फिल्म सागसम में नजर आईं शीतल ने कहा, मैंने इसे लिखा और निर्देशित किया है। मैंने इसमें अभिनय भी किया है। पूरा आइडिया यह था कि मैं एक कलाकार के तौर पर फिर से वापसी की कोशिश कर रही थी।शीतल ने निर्देशन के बारे में नहीं सोचा था। उन्होंने कहा, मेरे पति (फिल्मकार-लेखक बिजॉय नांबियार) ने सुझाया कि मुझे इसे बनाना चाहिए चूंकि मैंने इसे बहुत समय दिया था।शुरू में शीतल हिचकिचा रही थीं। उन्होंने कहा, मैंने कहा मैं फिल्म निर्देशित नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, अगर तुम कहानी से बखूबी परिचित हो और क्लीयर हो तो आगे बढ़ो और बनाओ। फिर मैं निर्देशन में उतर आई और इसे बनाया। मैं भी हैरान हूं कि मैं ऐसा कर पाने में कामयाब रही। मैंने कभी भी निर्देशन करने के बारे में नहीं सोचा था। इसके बाद में अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करने का इंतजार कर रही हूं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts