एच. ए. एल. स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दसवां एलुमनाई मीट

लखनऊ। वक़्त मानो समय ठहर गया जब 25 दिसम्बर की शाम को एच. ए. एल. प्रांगण में पुराने विद्यार्थी मिल कर अपने पुराने दिनों को याद कर भाव विह्वलित हो गए।पुराने शिक्षक गण की उपस्थिति इस माहौल को और भावुक बना रही थी।एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पारंपरिक दीप प्रज्वलन पैट्रन इन चीफ एस. के. गर्ग तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया।रिटायर्ड शिक्षक एवम कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।आज के वक़्त में एच. ए. एल. स्कूल से उत्तीर्ण छात्र अनेक अच्छी कंपनी में उच्च पदों पर आसीन है और उन्होने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का वादा किया।के. जी. एम.यू. में कार्यरत डॉ. पुष्पा जो कि इसी स्कूल से 1988 में उत्तीर्ण हुई थी, ने बायोलॉजी में बेस्ट छात्रा को प्रसस्ति पत्र दिया।इस कार्यक्रम का सफल संचालन सत्येंद्र कुमार सिंह एवं रीना द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ब्रजेन्द्र चौहान, सीमा तिवारी, मनु पांडेय, अरुण कुमार एवंम इरफ़ान अहमद के नेतृत्व में पूरी हालसा टीम ने दिन रात एक कर दिया।कार्यक्रम के अंत मे रात्रिभोज का आयोजन किया गया। पुरानी यादों को ताजा करते इस गर्म माहौल में ठंड जैसे बेअसर सी हो गई थी। फिर मिलेंगे- इस वादे के साथ सबने विदा लिया।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment