नई दिल्ली। भोपाल में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया।उनके नाम का प्रस्ताव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रखा। इससे पहले तक कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर अटकलें लग रही थीं।विधायक दल की इस बैठक में बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, और विवेक तन्खा भी मौजूद थे।कमलनाथ 17 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे।इनके मुकाबले ज्योतिरादित्य सिंधिया थे।राजस्थान में अभी तक सीएम पद के लिए रेस चल रही है।अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सस्पेंस अब तक बरकरार है।ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘यह कोई दौड़ नहीं है। यह कुर्सी की बात नहीं है. हम मध्य प्रदेश के लोगों की सेवा के लिए हैं।कमलनाथ को दिग्विजय सिंह का भी समर्थन हासिल है।
कमलनाथ होंगे मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री
