आशा ज्योति स्कूल में मना बाल दिवस कुछ विशेष अंदाज़ में

लखनऊ के आशा ज्योति स्कूल में, C.T.C.S के सहयोग से एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया|

यूँ तो पूरा देश आज बाल दिवस को अपने रूप-रंग में मना रहा है किन्तु लखनऊ के आशा ज्योति स्कूल में, C.T.C.S के सहयोग से एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया| यहाँ के स्पेशल बच्चो ने पर्यावरण संरक्षण पर कल्पना के कलम से न केवल पेटिंग बनाई बल्कि नृत्य एवं गानों का एक रंगीन कार्यक्रम भी पेश किया।

स्कूल की प्रिंसिपल स्वाति शर्मा की प्रेरणा से अर्पिता बोस, निशांक मिश्रा, भव्या पांडेय, वर्षा श्रीवास्तव, यशवी पांडेय, अमित पाल, सुमित यादव, समर्थ सहाय, उद्धव वत्स, शैलेंद्र गौतम,अभिषेक, अभिजीत आदि ने अपने कला की प्रस्तुति दी। इनके अलावा लखनऊ शहर के चाइल्ड आर्टिस्ट रूबल जैन, अदिति, पर्णिका श्रीवास्तव, वागीशा पंत आदि ने आशा ज्योति स्कूल के बच्चो काहौसला बढ़ाया ।

इस अवसर पर प्रसिद्ध लेखक शैलेन्द्र सिंह, समाजसेवी मनोज कुमार ‘मनु’, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन सिंह रावत, रीता सिंह, कीर्ति पंत, रागिनी श्रीवास्तव, चित्रा, ब्रजेन्द्र बहादुर मौर्य, संजय जैन आदि ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई| आई. सी.एन. डिजिटल मीडिया के एग्जीक्यूटिव एडिटर सत्येन्द्र कुमार सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे|

Related posts