शादी के लिए इटली रवाना हुए दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी रिलेशनशिप को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की तैयारी में हैं।
दोनों ने कुछ दिनों पहले ही अपनी शादी की घोषणा की थी और अब अगले हफ्ते होने वाली शादी के लिए यह कपल इटली के लिए रवाना हो गया है। हाल में दोनों को इटली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर साथ देखा गया। दीपिका और रणवीर पिछले 6 सालों से रिलेशनशिप में हैं।इस मौके पर दीपिका वाइट कलर के टर्टलनेक वाइट टॉप और साइड स्लिक स्कर्ट में थीं जबकि रणवीर भी वाइट आउटफिट में ही दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि साथ में रणवीर के पैरंट्स भी इटली के लिए रवाना हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज बेंगलुरु से दीपिका पादुकोण के पैरंट्स भी इटली के लिए रवाना हो जाएंगे।बता दें कि दीपिका और रणवीर की शादी इटली के लेक कोमो में 14 और 15 नवंबर को होगी। इस शादी में केवल नजदीकी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे। इसके बाद दीपिका-रणवीर की शादी का रिसेप्शन मुंबई और बेंगलुरु में होगा।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment