बंगाल की खाड़ी पर चक्रवात बनने की संभावना

चेन्नई। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात जैसी स्थिति बनने की वजह से अगले हफ्ते भारी बारिश हो सकती है। यह सिस्टम उत्तर तमिलनाडु के ऊपर से निकलेगा। हालांकि, स्वतंत्र मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक चक्रवात बारिश की स्थिति में पहुंचेगा तब तक सिस्टम कमजोर हो चुका होगा। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए राज्य मत्स्यपालन विभाग ने मछुआरों से बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने के लिए कहा है।मौसम विभाग के स्थानीय सूत्र के मुताबिक दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तर अंडमान के ऊपर कम दबाव वाला क्षेत्र डिप्रेशन में तब्दील हो चुका है। इस चक्रवाती सिस्टम का केंद्र पोर्ट ब्लेयर से 20 किमी उत्तरपश्चिम और चेन्नै से 1340 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व की ओर है। यह अगले 24 घंटे में गहरा डिप्रेशन बन उसके अगले 24 घंटे में चक्रवात तूफान ला सकता है।यह सिस्टम पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर अगले 48 घंटे में चलकर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम में उत्तर तमिलनाडु-दक्षिण आंध्र प्रदेश की ओर 72 घंटों में जा सकता है। इससे तमिलनाडु के तटीय इलाकों और आंध्र प्रदेश में 14-15 नवंबर को भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 14 नवंबर को तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश की संभावना जताई है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment