“ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन बरेली” के द्वारा ‘संजय गांधी कम्युनिटी प्रेक्षागृह’ बरेली में ‘Short Film Festival’ का सफल आयोजन संपन्न

बरेली: “ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन बरेली” के द्वारा दिनांक 03 अक्टूबर 2018 को ‘संजय गांधी कम्युनिटी प्रेक्षागृह’ बरेली में ‘Short Film Festival’ का सफल आयोजन संपन्न हुआ | इस आयोजन के पीछे प्रेरणा फिल्मकार रंजीत वालिया जी की तथा मार्गदर्शन उक्त एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बरिष्ठ रंगकर्मी श्री जे. सी. पालीवाल साहब का था | इस कार्यक्रम का संचालन मेरे (सुरेश ठाकुर) द्वारा किया गया |फेस्टीवल में विभिन्न विषयक बीस लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया |
निर्णायक मण्डल में श्री श्रीकांत सक्सेना (Programming Head, D.D. Urdu) तथा नितिन कुमार (Asst. Professor, School of Media & Communication, Doon University, Dehradun) रहे |
फिल्मों, कलाकारों तथा तकनीशिएंस को प्राप्त पुरुस्कारों की स्थिति निम्नवत रही |
– “अहसास-मेहनत की कमाई का” – बेस्ट फ़िल्म, प्रथम पुरुस्कार (निर्देशक-रंजीत वालिया)
– “ममता” – बेस्ट फ़िल्म, द्वितीय पुरुस्कार (निर्देशक-जी. एस. भिंडर)
– “साँप सीढ़ी” – बेस्ट फ़िल्म, तृतीय पुरुस्कार (निर्देशक-धरीति बोहरा)
– “डिप्रेशन से जीत” – बेस्ट फ़िल्म, विशेष प्रोत्साहन पुरुस्कार (निर्देशक – अम्बरीश चित्रांश)
– बेस्ट डायरेक्टर – जी. एस. भिंडर (फ़िल्म-ममता)
– बेस्ट सिनेमाटोग्राफर – (नाम उपलब्ध नहीं) (फ़िल्म-साँप सीढ़ी)
– बेस्ट स्क्रीनप्ले – रंजीत वालिया (अहसास-मेहनत की कमाई का)
– बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट – परमीत सिंह (फ़िल्म – ‘इश्क़ और भूख’, निर्देशक-जी.एस.भिंडर)
– बेस्ट एक्टर, मेल – रईस खान (फ़िल्म – ‘ममता’, निर्देशक-जी.एस.भिंडर)
– बेस्ट एक्टर, फीमेल – सिम्मी गुप्ता (फ़िल्म – ‘सेल्स गर्ल’, निर्देशक-राजीव शर्मा)
– बेस्ट करैक्टर आर्टिस्ट, मेल – रंजीत वालिया (फ़िल्म-अहसास मेहनत की कमाई का)
– बेस्ट करैक्टर आर्टिस्त फीमेल – हरमीत पुरी (फ़िल्म-‘भटकते क़दम’, निर्देशक-वसीम गाज़ी)
निर्णायक मण्डल के सदस्य नितिन कुमार जी के द्वारा पुरुस्कृत फिल्मों, कलाकारों तथा तकनीशिएंस की घोषणा की गई | संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.सी. पालीवाल द्वारा सभी विजेताओं को प्रमाण-पत्र, प्रतीक चिन्ह तथा नक़द धनराशि देकर उनका सम्मान किया गया |निर्णायक मण्डल के सदस्य श्रीकांत सक्सेना जी द्वारा अपने सम्बोधन में विश्वास जताया गया कि इस फिल्मोत्सव के उपरांत फिल्मकारों में निश्चय ही एक नई ऊर्जा का संचार होगा तथा वे और अच्छी फिल्में बनाने के लिए प्रेरित होंगे |मेरे द्वारा घोषणा की गई कि बरेली में जल्द ही एक तीन दिवसीय व्याख्यानशाला / कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा जिसमें विषय विशेषज्ञों के माध्यम से फिल्मकारों तथा कलाकारों को उपयोगी प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा ताकि वे इस विधा की बारीकी को समझ सकें और बेहतर काम कर सकें |
कार्यक्रम का समापन जे.सी. पालीवाल साहब के धन्यवाद सम्बोधन से हुआ | उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई और शुभ्कामनायें प्रदान कीं | उन्होंने उन सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से ये आयोजन सफल हो सका | उन्होंने अगले वर्ष इस फेस्टीवल को और व्यापक स्तर पर आयोजित किए जाने का संकल्प भी व्यक्त किया |

Share and Enjoy !

Shares

Related posts