हम काम का हिसाब देने मेें मुंह नहीं छिपाते: मोदी

अजमेर: नरेन्द्र मोदी ने अजमेर में कहा कि पांच साल के शासन के बाद पाई पाई का हिसाब देने के लिए जनता के बीच जाना कोई आसान काम नहीं है. लेकिन बीजेपी ने कभी इससे मुंह नहीं मोड़ा है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से हाल में निकाली गई राजस्थान गौरव यात्रा  के समापन पर शनिवार को अजमेर के कायड़ मैदान में आयोजित’विजय संकल्प सभा’में मोदी ने कहा कि तोड़ना आसान है, लेकिन जोड़ना मुश्किल है.पीएम मोदी ने अजमेर की रैली में कहा कि बड़ी मुश्किल से 60 साल के बाद देश ने एक दिशा पकड़ी है. अब उनको किसी भी हालत में यहां फिर से देखने का भी मौका नहीं देना है. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा एक ही परिवार की आरती उतराना कांग्रेस की फितरत है पीएम ने कहा कि एक ओर वोट बैंक की राजनीति का खेल दूसरी तरफ सबका साथ-सबका विकास। इस नई राजनीति का दायित्व दोनों में जमीन आसमान का अंतर होता है ,जो वोट बैंक की राजनीति करते हैं उनको कभी हिंदू-मुस्लिम का खेल करने में मजा आता है। कभी अगले-पिछले का खेल करने में मजा आता है। कभी जाति-बिरादरी की राजनीति करने में मजा आता है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, 50 साल कांग्रेस को मिले, जो विकास 5 साल के अंदर हमने आज देखा है वह पहले हमें कभी देखने को नहीं मिला। एक समय पर जो राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में 26वें स्थान पर था, वह अब दूसरे स्थान पर आ गया है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment