रानीबाग-नैनीताल का सफर अब मात्र 30 मिनट होगा

हल्द्वानी। रानीबाग से नैनीताल का सफर जल्द महज 30 मिनट में पूरा हो जायेगा। रानीबाग से हनुमानगढ़ी तक बनने वाले रोप-वे से यह सफर पूरा होगा। अच्छी बात यह है कि शासन ने रोप-वे निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।उत्तराखंड विकास परिषद ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर रोप-वे निर्माण के लिये निजी कंपनियों से आवेदन मांगे हैं। अमेरिकी कंपनी सीआरबीई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांजेक्शन एडवाइजर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सीआरबीई के एडवाइजर आरोहण मेहंदीरत्ता ने बताया कि केबल कार रोप-वे के निर्माण का काम 2019 से शुरू होगा, जिसे वर्ष 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य है। बताया कि रानीबाग से नैनीताल हनुमानगढ़ तक 12किमी रोप-वे होगा।सीआरबीई के एडवाइजर मेहंदीरत्ता ने बताया कि रानीबाग-हनुमानगढ़ रोप-वे में एक घंटे में 1000 यात्रियों के सफर करने की क्षमता होगी। एक केबल में 6 से लेकर 20 तक केबल कारें चल सकेंगी। उन्होंने बताया कि मोनो केबल टेक्नालॉजी पर बनने वाली इस केबल कार रोप-वे में एक समय में 6 से लेकर 20 केबल कारों का संचालन किया जा सकता है। मार्ग पर यात्रियों के दबाव कोदेखते हुए केबल कार की संख्या को कम ज्यादा किया जायेगा।सीआरबीई के एडवाइजर ने बताया कि रानीबाग से हनुमानगढ़ तक रोप-वे स्थापितकरने में करीब 650 से लेकर 700 करोड़ रुपये खर्च आएगा। इसके लिए यूटीडीबी के स्तर से पीपीपी मोड पर कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के बादचयनित कंपनी क्षेत्र में रोप-वे के निर्माण के साथ ही उसके संचालन का भी काम देखेगी। उन्होंने बताया कि यूटीडीबी की शर्तों के आधार पर ही निजीकंपनी से करार किया जाएगा।सीआरबीई के एडवाइजर आरोहण ने बताया कि रोप-वे में 2 से 3 किलोमीटर कीदूरी पर डोलमार और ज्योलीकोट में स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। रोप-वे के स्टेशन ज्योलीकोट में इको टूरिज्म रिजॉर्ट स्थापित किया जाएगा। इसमें पर्यटकों को अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी।मेहंदीरत्ता ने बताया कि रोप-वे के स्टेशन हनुमानगढ़ से पर्यटकों कोनैनीताल तक पहुंचाने के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिएहनुमानगढ़ व नैनीताल में ई-रिक्शा स्टैंड बनाए जाएंगे, ताकि पर्यटकों को प्रदूषण मुक्त यातायात की सुविधा मुहैया हो सके।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts