कपिल को पछाड़ मोस्ट सेंसेशनल सिलेब्रिटी की लिस्ट में टॉप पर पहुंचीं इलियाना

ऐक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज भारतीय साइबर स्पेस के मोस्ट सेंसेशनल सिलेब्रिटी की लिस्ट में कमीडियन कपिल शर्मा को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गई हैं।
मैकेफी के बारहवें मोस्ट सेंसेशनल सिलेब्रिटी के सर्वे के मुताबिक हैकर्स इलियाना के नाम से यूजर्स को मलिशिअस या फिर आसान भाषा में कहें तो वाइरस वाली वेबसाइट की तरफ आकर्षित करते हैं।इलियाना के बाद इस लिस्ट में कुछ और फेमस सिलेब्रिटीज़ के नाम हैं जिनमें प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, प्रीति जि़ंटा, अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा मुख्य हैं।एक साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि फैंस अपने चहेते सितारों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी चाहते हैं और आज के जमाने में हाई स्पीड इंटरनेट की चाहत ने सिक्यॉरिटी को बैक सीट पर ला दिया है। हैकर्स इसी का फायदा उठाते हैं। यूजर्स द्वारा देखी जा रही साइटों पर ये हैकर्स कुछ लिंक्स भेजते हैं और यूजर्स को उन लिंक्स पर क्लिक करने का लालच देते हैं। ऐसा करके हैकर्स यूजऱ के कम्प्यूटर और मोबाइल से डेटा चुराने में काफी हद तक सफल भी हो जाते हैं। एक्सपर्ट ने इंटरनेट यूजर्स को सलाह देते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध लिंक या साइट पर क्लिक करने से पहले दो बार ज़रूर सोचें। ऐसा नहीं करने पर आपको साइबर फ्रॉड का शिकार होना पड़ सकता है।बात अगर इलियाना के फिल्म प्रॉजेक्ट्स की करें तो इलियाना आजकल तेलुगू फिल्म अमर अकबर ऐंथनी की शूटिंग में बिज़ी हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment