फोन की लत से निपटने का कोशिश कर रही हैं गुल पनाग

मुंबई: ऐक्ट्रेस गुल पनाग का कहना है कि वह अपनी फोन की लत से निपटने के लिए संघर्ष कर रही हैं। गुल ने मंगलवार को एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वह अपने फोन के साथ नजर आ रही हैं।इस फोटो के साथ एक मेसेज में गुल ने कहा, अपनी फोन की लत से निपटने की कोशिश कर रही हूं। सबसे पहला कदम यह पहचानना है कि क्या आपको इसकी लत है। तो क्या आपको लत है?गुल को जल्द ही बाइपास रोड में अभिनेता नील नितिन मुकेश के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को नील के छोटे भाई नमन नितिन मुकेश निर्देशित कर रहे है और यह उनका डायरेक्शन डेब्यू है। गुल पनाग और नील नितिन मुकेश के अलावा इस फिल्म में अदा शर्मा भी नजर आएंगी। एनएनएम फिल्म्स और मिराज के मदन पालीवाल ने संयुक्त रूप से इस फिल्म का निर्माण किया है। इस फिल्म की शूटिंग तीन माह तक अलीबाग और लोनावला में हुई है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment