कॉलिन केपरनिक को ब्रैंड अबेंसडर बनाने पर अमेरिकी जला रहे नाइकी के जूते

न्यूयॉर्क। खेलों से जुड़े सामान बनाने वाली मशहूर कंपनी नाइकी को अमेरिका में और सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने नस्लभेद के खिलाफ राष्ट्रगान के वक्त घुटनों के बल बैठ जानेवाले फुटबॉलर कॉलिन केपरनिक को अपना ब्रैंड अबेंसडर बनाया है। इसके विरोध में लोग नाइकी के उत्पाद जला रहे हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए विरोध जारी कर रहे हैं।
बता दें कि अमेरिका में अफ्रीकी-अमेरिकी मूल के लोगों पर होनेवाले नस्लीय पुलिस हमलों के खिलाफ केपरनिक ने अपना विरोध दर्ज किया था। 2016 में वह एक टूर्नमेंट के दौरान विरोध में राष्ट्रगान के वक्त खड़े नहीं हुए थे और घुटनों के बल बैठ गए थे। उस वक्त कुछ खिलाडिय़ों ने उनका समर्थन किया था तो कुछ लोगों ने विरोध किया था।
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी उनके व्यवहार को अनुचित बताया था।नाइकी ने कॉलिन केपरनिक के साथ करार किया है और उसका टैगलाइन बेहद जबरदस्त है। नाइकी ने टैगलाइन प्रयोग किया है, जिस चीज में आप यकीन करते हैं उस पर आप यकीन बरकरार रखें, भले ही इसके लिए बहुत कुछ त्याग करने की भी जरूरत हो।
हालांकि, नाइकी के इस ऐड कैंपने को अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बहुत खराब फैसला करार दिया।ट्रंप ने इस फैसले पर कहा, मैं कहना चाहता हूं कि मैं इस कैंपेन को इस तरह से नहीं करता। दूसरी तरह से मैं यह भी कह सकता हूं कि यह देश सब कुछ इस बारे में ही है, कि आपके पास अभिव्यक्ति की आजादी है और आप ऐसे काम भी कर सकते हैं जो शायद किसी और को ठीक नहीं लगता हो।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment