18 साल बाद रवीना टंडन और सलमान खान फिर दिखेंगे साथ

सलमान खान केवल सिल्वर स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि अपनी ऐक्टिंग और खास अंदाज़ का जादू छोटे पर्दे पर खूब चलाया है। अब सलमान अपने रिऐलिटी शो दस का दम में अपनी एक पुरानी को-स्टार रवीना टंडन के साथ नजर आनेवाले हैं।
रवीना टंडन जो आखिरी बार सलमान के साथ फिल्म कहीं प्यार न हो जाए में दिखी थीं, 18 साल बाद एक बार फिर उनके साथ नजऱ आ सकती हैं।रवीना टंडन इससे पहले सलमान के साथ पत्थर के फूल और अंदाज अपना अपना और स्टम्प्ड में साथ नजऱ आ चुकी हैं।एक सूत्र के मुताबिक, रवीना होस्ट सलमान के साथ गेम खेलने के लिए सिलेब्रिटी गेस्ट के तौर पर आमंत्रित की गई हैं। वह इस शो के लिए बुधवार को शूटिंग करेंगी। जब रवीना टंडन से बताया, मुझे लगता है कि जिंदगी के हर स्टेज पर हर किसी का कोई न कोई दोस्त होता है। वह लकी है जिसका हर स्टेज पर एक ही दोस्त हो। वह खूबसूरत दिल वाले व्यक्ति हैं, जो मेरे साथ तब खड़े रहे जब मैं स्टम्प्ड प्रड्यूस कर रही थी। मैं वाकई उनसे प्यार करती हूं।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment