लखनऊ। बस्ती में बन रहे नेशनल हाईवे के गिरे निर्माणाधीन फ्लाईओवर मामले में योगी सरकार पर हमला बोलते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वर्तमान भाजपा सरकार में जो एकआध काम हो भी रहा है, तो उसकी ये दुर्दशा है। अखिलेश ने कहा है कि अब तो सरकार को अपने कामों की कमी व भ्रष्टाचार की जाँच के लिए कोई स्थायी आयोग ही बना देना चाहिए। उन्होंने गिरे फ्लाईओवर की फोटो के साथ अपने बयान के लिए ट्वीट किया है।अखिलेश ने अपने आधिकारिक ट्वीटर एकाउन्ट में कहा है कि बस्ती में बन रहे नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर गिरने से हताहत लोगों को सरकार तुरंत राहत पहुँचाए। इस ‘ना-काम सरकार’ में कोई काम नहीं हो रहा है और जो एकआध हो भी रहा है, तो उसकी ये दुर्दशा है। अब तो सरकार को अपने कामों की कमी व भ्रष्टाचार की जाँच के लिए कोई स्थायी आयोग ही बना देना चाहिए।
अपने कामों के भ्रष्टाचार की जाँच के लिए स्थायी आयोग बनाये योगी सरकार: अखिलेश
