पाकिस्‍तान चुनाव नतीजे: इमरान खान की पार्टी PTI 114 सीटों पर आगे, PML-N को 63 सीटों पर बढ़त

पाकिस्तान में संपन्न हुए आम चुनाव के अंतिम रुझानों में इमरान खान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 137 सीटें चाहिए। 

इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान में संपन्न हुए आम चुनाव के अंतिम रुझानों में इमरान खान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। मतदान खत्म होने के तुरंत बाद पूरे पाकिस्‍तान में शुरू हुई वोटोंं की गिनती में देर रात तक आए अंतिम रुझानों में इमरान की पार्टी पीटीआई 114 सीटों पर आगे है। वही, नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज  इन चुनावों में पीछे है और उसे 63 सीटों पर बढ़त हासिल है। वहीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी  44, जबकि अन्‍य 50 सीटों पर आगे चल रहे हैं। खास बात यह है कि आतंकी सरगना हाफिज सईद की पार्टी अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक का खाता तक नहीं खुल पाया है।पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सदस्य होते हैं जिनमें से 272 को सीधे तौर पर चुना जाता है जबकि शेष 60 सीटें महिलाओं और 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं।272 सीटों पर हुए चुनावों में पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 137 सीटें चाहिए। हालांकि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 44 सीटों पर आगे चल रही है।इन चुनावों में इमरान खान के विरोधियों ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी यानि पीटीआई को पाकिस्‍तानी सेना और पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का समर्थन मिला हुआ है। इस कारण उन्हें अपने विरोधियों के खिलाफ थोड़ी बढ़त हासिल है।इमरान खान ने दावा किया है कि वह देश की अब तक की राजनीतिक पार्टियों को मात देकर एक ‘नया पाकिस्तान’ बनाएंगे।आम चुनावों के लिए मतदान शुरू होने के कुछ घंटे बाद इस्लामिक स्टेट के एक फिदाइन हमलावर ने बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के भोसा मंडी इलाके के एक मतदान केंद्र के बाहर विस्फोट में खुद को उड़ा लिया था।इस हमले में 31 लोग मारे गए।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment