फिल्म कलंक का तीसरा शेड्यूल 15 दिनों के लिए स्थगित किया गया

आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य राय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त स्टारर फिल्म कलंक  का 3rd  शेड्यूल अँधेरी के चित्रकूट ग्राउंड में शूट किया जा रहा था.  परन्तु  भारी बारिश के कारण सेट का कुछ हिस्सा  टूट गया जिसके कारण शूटिंग  अचानक में  रोकनी  पड़ी.

दुर्घटना से पहले ही टीम का कुछ हिस्सा शूट कर लिया गया था फ़िलहाल फिल्म की शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी गयी है.  अमृता  महल  द्वारा डिज़ाइन   किये  गए  इस  सेट  का  पुनःनिर्माण  जल्द  ही  किया  जायेगा.
फॉक्स स्टार स्टूडियोज , धर्मा प्रोडक्शंस , एंड नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म कलंक 19अप्रैल 2019 को  सिनेमा घरो में रिलीज़ की जाएगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment