गोवा में मछलियों से कैंसर का खतरा, 31 जुलाई तक पकडऩे पर लगी रोक

पणजी। गोवा घूमने जाने वाले पर्यटकों को लिए वहां के रेस्तरां में परोसा जाने वाला सी-फूड खतरनाक हो गया है। गोवा के फूड डिपार्टमेंट ने मछलियों से कैंसर जैसी बीमारी होने का खतरा बताया है।बताया जाता है कि मछलियों को ज्यादा दिन तक सही रखने के लिए वहां के मछुवारे फॉर्मेलिन केमिकल का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कैंसर के लिए काफी खतरनाक माना जाता है।यही कारण है कि फूड डिर्पामेंट ने अब मछुआरों को 31 जुलाई तक मछली पकडऩे पर रोक लगा दी है।जानकारी के अनुसार गोवा के फूड डिपार्टमेंट ने मछलियों से कैंसर का खतरा बताया है।फूड डिपोर्टमेंट के मुताबिक मछलियों पर फॉर्मेलिन केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा जो लाशों के ऊपर लगाया जाता है।इस केमिकल को लगाने से लाश काफी दिनों तक सड़ती नहीं है।मछुआरे भी मछलियों को सडऩे से बचाने के लिए उसमें फॉर्मेलिन केमिकल लगा रहे हैं।इस केमिकल से कैंसर का खतरा रहता है। गोवा सरकार की ओर से मछुआरों को चेतावनी दी गई है कि वह इस केमिकल का इस्तेमाल न करें।इसी के साथ फूड डिपार्टमेंट ने 31 जुलाई तक मछली पकडऩे पर भी रोक लगा दी है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment