मुंबई। मुंबई के एलफिंस्टन रोड स्टेशन का नाम बदल गया है।अब इस स्टेशन का नाम होगा प्रभादेवी। 19 जुलाई को रात 12 बजे स्टेशन पर नए बोर्ड लगा दिए गए। महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 16 दिसंबर , 2016 को स्टेशन का नाम बदलकर प्रभादेवी करने के फैसले से जुड़ा प्रस्ताव पारित किया गया था। पश्चिम रेलवे ने कहा है कि यात्रियों की सहूलियत के लिए हर जगह जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं।आपको बता दें कि काफी लंबे समय से एलफिंस्टन स्टेशन का नाम बदलने की मांग की जा रही थी। इस प्रस्ताव को सबसे पहले 1991 में तत्कालीन परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने रखा था। इसके बाद साल 2016 में सरकार ने इस प्रस्ताव को विधानसभा में मंजूरी दे दी। ये नाम मुंबई के इस इलाके में मौजूद 300 साल पुराने मंदिर से आया है। स्टेशन के पास ही मंदिर है जहां जहां प्रभादेवी की मूर्ती लगी है।
मुंबई के एलफिंस्टन रोड स्टेशन का नाम हुआ प्रभादेवी
