पीएम मोदी ने मिर्जापुर मे बाणसागर परियोजना एवं मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया

पीएम मोदी अपने पूर्वांचल दौरे के दूसरे दिन रविवार को मिर्जापुर पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां लगभग 3500 करोड़ रुपये बाणसागर परियोजना का लोकार्पण किया और इसे राष्ट्र को किया समर्पित किया।

पीएम मोदी ने कई अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। पीएम ने कहा कि लगभग 3,500 करोड़ की बाण सागर परियोजना से सिर्फ मिर्जापुर ही नहीं बल्कि इलाहाबाद समेत इस पूरे क्षेत्र की 1.5 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई की सुविधा मिलने जा रही है।इस परियोजना से इलाके में सिंचाई को बढ़ावा मिलेगा, जिससे उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और इलाहाबाद के किसानों को काफी फायदा पहुंचेगा।पिछली बार मैं जब यहां सोलर प्लांट का उद्घाटन करने आया था तो मेरे साथ फ्रांस के राष्ट्रपति भी थे। पीएम ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए, यहां के गरीब, वंचित, शोषित के लिए जो सपने सोनेलाल पटेलजी जैसे कर्मशील लोगों ने देखे, उनको पूरा करने की तरफ हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 2 दिनों में विकास की अनेक योजनाओं को पूर्वांचल की जनता को समर्पित करने या फिर नए काम शुरु करने का अवसर मुझे मिला है। पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए आग कहा कि आज यहां 100 जन औषधि केंद्रों का भी लोकार्पण किया गया है। पीएम मोदी ने कहा, ‘भाजपा और एनडीए की सरकार सत्ता में आने के बाद से पूर्वांचल में विकास हुआ है। पिछली सरकारें अधूरे प्रोजेक्ट लेकर आती थीं और उन्हें बीच में रोक देती थीं। इन सबका शिकार आप लोगों को होना पड़ा। पीएम ने कहा कि यहां बनने वाले नए मेडिकल कॉलेज से ना सिर्फ मिर्जापुर बल्कि सोनभद्र, भदोही, चंदौली और इलाहाबाद के लोगों को भी बड़ा लाभ मिलने वाला है। अब यहां का जिला अस्पताल 500 बेड का हो जाएगा। इससे गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आपको बहुत दूर नहीं भटकना पड़ेगा।उन्होंने यहां किसानों की बात करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के अपने वादे को पूरा किया है। उन्होंने विपक्ष और पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर आजादी के बाद से 13 राजकीय मेडिकल कॉलेज बनें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चार साल के कार्यकाल के दौरान ही 8 मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ एम्स और कैंसर अस्पताल भी दिया।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment