अगले साल से जेएनयू में ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में अगले सत्र से सभी तरह के एंट्रेंस एग्जाम पूरी तरह ऑनलाइन हो जाएंगे। शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के 146वें अकैडमिक काउंसिल की मीटिंग में यह फैसला लिया गया। मीटिंग में यह भी फैसला लिया गया कि शिक्षकों के लिए भी अटेंडेंस अनिवार्य होगा। यह तत्काल प्रभाव से लागू हो गया और जेएनयू के शिक्षकों को दिन में कम से कम एक बार अटेंडेंस मार्क करना पड़ेगा।जेएनयू के रेक्टर-1 चिंतामणि महापात्र ने बताया कि अब एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन लिए जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि अकैडमिक काउंसिल के कई सदस्यों की राय थी कि इस फैसले से जेएनयू में ऐडमिशन प्रक्रिया में सुधार होगा और यह निष्पक्ष, सुरक्षित और भेदभावमुक्त होगी। रेक्टर ने बताया कि ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम छात्रों के हित में है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी कई अहम फैसले लिए गए। महापात्र ने कहा कि ग्रेड्स को अंतिम रूप देने से पहले सभी शिक्षकों के लिए सेशनल, मिड-सेमेस्टर और एंडसेमेस्टर सभी एग्जाम की कापियों में सही उत्तरों को छात्रों को दिखाना अनिवार्य करने का फैसला हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे जेएनयू में कापियों के मूल्यांकन में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

Leave a Comment